तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली से ही घोषणा की थी कि पार्टी की ओर से गुरुवार को राजभवन अभियान चलाया जायेगा. लेकिन बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस गुरुवार को उत्तर बंगाल पहुंचे. राज्यपाल ने तृणमूल को जवाब देते हुए कहा कि वह नहीं रुकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल के नेता उनसे उत्तर बंगाल में मिलने आ सकते हैं. राज्यपाल के जवाब को तृणमूल ने ””जमींदारी संस्कृति”” कहकर मजाक उड़ाया. उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति के कारण राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दिल्ली की अपनी यात्रा को सीमित कर दिया और वहां से सीधे उत्तर बंगाल के दौरे पर चले गये. तृणमूल के राजभवन अभियान के दिन उत्तर बंगाल का दौरा क्यों ? इस संदर्भ में राज्यपाल ने कहा, ”बाढ़ पीड़ितों की खबर सुनकर मैं दिल्ली से भागकर यहां आया हूं.”
संबंधित खबर
और खबरें