कानपुर. प्रदेश में पहली आईपीएल की तर्ज पर हुई यूपी टी 20(UPT-20) लीग के ग्रीन पार्क में सफल आयोजन के बाद अब स्टेडियम रणजी मैचों की भी मेजबानी करेगा.बीसीसीआई(BCCI) के घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है.देश की सबसे बड़ी व पुरानी रणजी ट्राफी की शुरुआत अगले वर्ष जनवरी में होगी.इस टूर्नामेंट के लिये बोर्ड की टूर एंड फिक्सचर कमेटी ने ग्राउंड का आवंटन शुरू कर दिया है.ग्रीनपार्क को दो से तीन मैच मिलने की उम्मीद है. वहीं 10 अक्टूबर से होने वाली बीसीसीआई महिला अंडर-19 वनडे ट्राफी के लिए कमला क्लब में कैंप चल रहा है.इसके बाद टीम की घोषणा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें