269 सहायक अध्यापकों की सेवा वापसी की हरी झंडी मिल गयी है. समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक के प्रस्ताव पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अपनी सहमति जता दी है. बता दें कि शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की वैधता के सवाल पर विभिन्न चरणों में लगभग 269 सहायक अध्यापकों की सेवा पर रोक लगा दी गयी थी. 44 सहायक अध्यापकों यानि पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच होने के बाद उनकी सेवा रोक दी गयी थी. वहीं, 225 सहायक अध्यापकों का एक अगस्त से मानदेय बंद करते हुए उनकी सेवा लेने से विभाग ने इनकार कर दिया था. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की पहल के बाद झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना की निदेशक ने समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यकारिणी से मंतव्य मांगा था और निर्देश दिया था कि जिलास्तर पर ही शिक्षकों के सेवा बहाल करने संंबंधी निर्णय लिए जायें. प्रमाण पत्रों की वैधता के मामले में कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग से मार्गदर्शन लेने के उपरांत ही आगे की कार्यवाही सुनिश्चित हो. इसी निर्देश के आलोक में समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यकारिणी की बैठक पिछले दिनों हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें