मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 3:00 बजे सदर इलाके के रहने वाले राहुल की बारात जानी थी. जिसके लिए वह अपने दोस्त जितेंद्र के साथ स्कॉर्पियो से आया था और उखर्रा रोड पर अपनी गाड़ी खड़ी करके वहां मौजूद सैलून में चला गया. कुछ देर बाद बाइक पर सवार होकर दो हमलावर वहां पहुंचे और उन्होंने स्कॉर्पियो के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया.
लोगों में दहशत
घटनास्थल पर गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि हमलावर गोली चलाकर तमंचा लहराते हुए वहां से भाग गए. जिसके बाद घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई जिससे मौके पर थाने का फोर्स भी पहुंच गया.
पुलिस दूल्हा से कर रही पूछताछ
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दूल्हा राहुल और जितेंद्र से पूछताछ करना शुरू कर दिया है. राहुल की पुरानी किसी रंजिश को लेकर भी पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है.
Also Read: UP Budget 2023: आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 465 करोड़, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर दौड़ेगी रैपिड ट्रेन
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सहायक आयुक्त सदर सर्किल अर्चना सिंह का कहना है कि बाइक पर आए दो अज्ञात हमलावरों ने सदर निवासी राहुल की स्कॉर्पियो कार पर हमला किया है. घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.