सामूहिक विवाह: एक दूजे के हुए 500 जोड़े, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नवविवाहितों को दिया आशीर्वाद

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है. अब नवविवाहित जोड़े सामाजिक रूप से साथ रह सकेंगे. उनका पंजीयन भी कराया जायेगा. इससे उनके वैवाहिक जीवन को मजबूती मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 10:31 PM
an image

कर्रा (खूंटी): झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के चोलवा पतरा स्टेशन रोड़ जम्हार में रविवार को बृष्टि ग्रीन फार्मर्स तोरपा रोड खूंटी, एफटीओ किसान ग्रुप और महिला समूह के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कुल 501 जोड़े वैवाहिक सूत्र में बंधे. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा और उनकी पत्नी मीरा मुंडा, विधायक कोचे मुंडा, समाज सेवी रोशन लाल शर्मा और वीणा शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है. अब नवविवाहित जोड़े सामाजिक रूप से साथ रह सकेंगे. उनका पंजीयन भी कराया जायेगा. इससे उनके वैवाहिक जीवन को मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जगह-जगह मॉडल एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं. जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा हासिल हो सके और शिक्षित और सभ्य समाज का निर्माण हो सके. कार्यक्रम का संचालन सुमित कुमार ने किया.

Also Read: झारखंड: रांची में वुडक्राफ्ट बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-6 का रंगारंग आगाज, 21 मई को फाइनल मैच

इस मौके पर बीडीओ निशा कुमारी सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता, विनोद सोनी, राम ध्यान सिंह, शिव शंकर मिश्रा, विवेकानन्द घोष, बलेश्वरी देवी, बिहारी राम, एमलेन होरो, नगेन्द्र सिंह, दिलीप सिन्हा, बंसत सिंह मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: 26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 15 मई से, योगेश, अशोक व मनोज तकनीकी पदाधिकारी नामित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version