Guru Pushya Nakshatra: दिवाली से ठीक पहले बन रहा है बेहद शुभ संयोग, अवसर ना जाने दें

Guru Pushya Nakshatra: यदि आप कोई वस्तु अपने लिए शुभ फलदायी बनाना चाहते हैं तो उसे गुरुवार 28 अक्टूबर 2021 को खरीद लीजिए. पंडितो के अनुसार गुरु पुष्य नक्षत्र में की खरीदी अत्याधिक शुभ फलदायी होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2021 9:33 AM
an image

त्योहारी सीजन शुरू होते ही अब बाजार की रौनक बढ़ते जा रही है. शुभ मुहूर्तो और बाजार में आफरों के कारण दिवाली पर ढेर सारी खरीदारी होती है. 28 अक्टूबर को मकर राशि में शनि-गुरु की युति रहने से पुष्य नक्षत्र बहुत शुभ फलदायी रहेगा. इसके अलावा इसी दिन सुबह 6:33 से 9:42 तक सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा.

खरीदारी से होगा लाभ

पंडितो के अनुसार गुरु पुष्य नक्षत्र में की खरीदी अत्याधिक शुभ फलदायी होती है. इस साल तो मकर राशि में शनि-गुरु की युति के दौरान गुरु पुष्य नक्षत्र होना इसके शुभ फलदायी को और बढ़ा देता है. पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा माना जाता है.

एक ही राशि में होंगे चार ग्रह

हिंदू कैलेंडर के अनुसार 4 नवंबर 2021, गुरुवार के दिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन दिवाली मनाई जाएगी. इस साल दिवाली पर सूर्य, मंगल, बुध और चंद्रमा एक ही राशि पर विराजमान होंगे. माना जा रहा है कि तुला राशि में इन चारों ग्रहों के रहने से शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. बता दें कि तिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा, मंगल को ग्रहों का सेनापति, बुध को ग्रहों का राजकुमार और चंद्रमा को मन का कारक माना गया है.

किन क्षेत्रों में निवेश से होगा लाभ?

ज्योतिषियों के मुताबिक, शनि-गुरु की इस युति का व्यापार, उद्योग और कार्यक्षेत्र में अच्छा असर देखा जा सकता है. ऐसे में बीमा पॉलिसी, वाहन, विभिन्न प्रकार की योजनाओं में निवेश, लोहा, सीमेंट, ऑयल कंपनी, कपड़ा, लकड़ी और इलेक्ट्रानिक्स से जुड़ी क्षेत्र में निवेश या खर्च करने से लाभ मिलेगा. वहीं दूसरी ओर बृहस्पति की अनुकंपा से शिक्षा और मेडिकल साइंस जैसे क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version