Gyanvapi : वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी तहखाना में पूजा का आदेश देने के साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश सेवानिवृत्त हो गए. अजय कृष्ण विश्वेश अपनी न्यायिक सेवा के आखिरी दिन में ज्ञानवापी पर फैसला देकर ऐतिहासिक फैसले देने वाले जजों के नाम में शामिल हो गए. इन्होंने ही एएसआई (ASI) सर्वे का आदेश दिया था. अब ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ का भी आदेश दिया है. ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में पूजा का अधिकार व्यास परिवार को फिर से सौंपने का निर्णय कर वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए. अयोध्या मामले में ऐतिहासिक निर्णय देने वाले जजों की सूची में अपना नाम दर्ज कराते हुए अपनी न्यायिक सेवा के आखिरी दिन अजय कृष्ण विश्वेश ने ज्ञानवापी पर फैसला दिया. अब उनके फैसले की मिसाल इतिहास में हमेशा कायम रहेगी. वाराणसी में जिला जज बनने से पहले डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश प्रदेश के कई न्यायिक पदों पर रहे. ज्ञानवापी केस की सुनवाई करने के साथ ही उनका नाम चर्चा में आ गया.
संबंधित खबर
और खबरें