UP: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग है या फव्वारा? सर्वे के वीडियो और फोटोग्राफ आज आ सकते हैं सामने

Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी की जिला और फास्‍ट ट्रैक अदालत में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई 30 मई यानि सोमवार को होने जा रही है. सोमवार को ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों में दो प्रमुख अदालतों में सुनवाई होनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2022 6:43 AM
an image

Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी की जिला और फास्‍ट ट्रैक अदालत में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई 30 मई को होने जा रही है. सोमवार को ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों की दो प्रमुख अदालतों में सुनवाई होनी है. इसमें जिला जज और फास्‍ट ट्रैक अदालत में होने वाली सुनवाई शामिल है. बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान कथित तौर पर शिवलिंग मिलने के बाद कोर्ट के आदेश से मस्जिद में स्थित वजूखाने को सील कर दिया गया है और मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.

वहीं ज्ञानवापी मामले में सर्वे को लेकर जिला कोर्ट ने आदेश दिया है कि ज्ञानवापी सर्वे (Gyanvapi Masjid Verdict ) के दौरान बनाए गए वीडियो और फोटो 30 मई को दोनों पक्षों को दिया जाएगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करते हुए सर्वे की तस्‍वीरें ओर वीडियोग्राफी दोनों पक्षों को दी जा सकती हैं.वहीं मुस्लिम पक्ष की ओर से पूर्व में एडवोकेट कमिश्‍नर की कार्यवाही की रिपोर्ट की गोपनीयता बनाए रखने की मांग की जा चुकी है. माना जा रहा है कि सोमवार को कई प्रकरणों की सुनवाई के बीच इस प्रकरण को लेकर भी दोनों पक्ष अदालत से गुहार लगा सकते हैं

Also Read: UP: अखिलेश को उनके गढ़ में चुनौती देंगी मायावती, उपचुनाव में रामपुर के लिए किया ये बड़ा ऐलान

बता दें कि ज्ञानवापी मामले और श्रृंगार गौरी मामले में जिला जज अजय कुमार विश्वेश की अदालत में चल रही है. ज्ञानवापी पर अगली सुनवाई सोमवार 30 मई को की जाएगी. मुस्लिम पक्ष सोमवार यानी 30 मई को दोपहर 2 बजे सबमिशन फिर से शुरू करेगा.दरअसल, हिंदू पक्ष ने सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इसमें ज्ञानवापी मस्जिद हिंदुओं को सौंपने और पूजा की मांग की गई थी, इस मामले में 25 मई को सुनवाई हुई. किरण सिंह के पैरोकार याचिकाकर्ता जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि न्यायालय ने भी यह मान लिया है कि इस विवाद का निपटारा जल्द से जल्द होना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version