PHOTOS: ये हैं दिल्ली में हैंगआउट के लिए जगहें, जहां रात 11 बजे के बाद लग जाता है कपल्स का हुजूम

Place For Handouts In Delhi: दिल वालो की दिल्ली एक ऐसा शहर है जो कभी सोता नहीं है. यहां पर घूमने के लिए कई मशहूर जगहें हैं और साथ ही कई हैंगआउट स्थल भी हैं. जहां आर देर रात घूम सकते हैं. चलिए जानते हैं.

By Shweta Pandey | October 22, 2023 12:13 PM
an image

Place For Handouts In Delhi: दिल वालो की दिल्ली एक ऐसा शहर है जो कभी सोता नहीं है. यहां पर घूमने के लिए कई मशहूर जगहें हैं और साथ ही कई हैंगआउट स्थल भी हैं. जहां आर देर रात घूम सकते हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली में मौजूद उन जगहों के बारे में जहां देर रात आप घूम सकते हैं.

इंडिया गेट

दिल्ली में रात में घूमने के लिए इंडिया गेट सबसे बेस्ट है. रात के समय में यहां दूर-दूर से लोगों सैर करने के लिए आते हैं. बता दें इंडिया गेट शहीदों को समर्पित है. इसका निर्माण 1921 में शुरू हुआ था और 1931 में पूरा हुआ.

Mocha Art House

दिल्ली में रात 11 बजे के बाद घूमने के लिए बेस्ट जगह मोचा आर्ट हाउस भी है. यह हैंगआउट के लिए काफी फेमस है. यहां आप नाइट आउट के साथ बड़े स्क्रीन पर रोमांचक क्रिकेट मैच देखते हुए आराम भी कर सकते हैं.

ब्लू बार

दिल्ली में नाइट आउट करने के लिए ब्लू बार सबसे सेफ जगह है. यह ताज पैलेस होटल में स्थित ब्लू बार शहर के सबसे अच्छे क्लबों में से एक है. यह पूरी तरह से रोमांटिक माहौल के लिए फेमस है. यहां सबसे अधिक कपल्स आते हैं.

कॉमेसम

दिल्ली में घूमने के लिए कॉमेसम सबसे बेस्ट जगह है. यह प अपने फैमिली के साथ दुनिया भर के विभिन्न प्रकार के भोजन का स्वाद लेने जा सकते हैं. यह जगह दिल्ली के हर रेलवे जंक्शन के पास स्थित है, नवीनतम शाखा इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर शुरू की जा रही है. यह जगह 24 घंटे खुला रहता है.

सीपी में सिनेमाघर

आप पीवीआर प्लाजा या कार्निवल सिनेमाज ओडियन में रात 11 बजे या 11.30 बजे का मूवी शो देख सकते हैं और इसके अलावा कनॉट प्लेस में एक अच्छी ड्राइव या वॉक-इन भी कर सकते हैं.

हौज़ खास गांव

दिल्ली में मौजूद यह एक ऐसा इलाका है जहां बड़ी संख्या में लोग देर रात तक पार्टी करने आते हैं. हौज़ खास सोशल, द लिविंग रूम और इम्परफेक्टर शोर जैसे कई हैंगआउट स्पॉट हैं जो रात 1 बजे तक खुले रहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version