Happy Holi 2022: अमिताभ बच्चन से लेकर मल्लिका शेरावत तक, सेलेब्स ने इस खास अंदाज में दी होली की बधाई

बॉलीवुड सेलेब्स होली के रंग में रंग चुके हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर फैंस को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2022 2:58 PM
an image

बॉलीवुड सेलेब्स होली के रंग में रंग चुके हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर फैंस को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं और खूबसूरत तसवीरें शेयर कर रहे हैं. देशभर में दो साल बाद रंगों के त्योहार होली का जश्न शुरू हो चुका है. हालांकि महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है. महानायक ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को होली की बधाई देते हुए पत्नी जया बच्चन के साथ एक तसवीर शेयर की है.

अमिताभ बच्चन ने जया संग शेयर की तसवीर

अमिताभ बच्चन ने होली की बधाई देते हुए तसवीर शेयर की है जिसमें वो पत्नी जया बच्चन को होली लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों ही स्टार पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रहे हैं. दोनों की इस तसवीर पर फैंस प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें भी होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.


मल्लिका शेरावत ने इस अंदाज में दी बधाई 

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपने प्रशंसकों को होली की शुभकामना देने के लिए एक तसवीर साझा की है जिसमें वो नदी किनारे बैठी हैं. येलो कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी तसवीर तेजी से वायरल हो रही है.


अक्षय कुमार ने साझा किया वीडियो 

वहीं अक्षय कुमार ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो होली खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, आप और आपके पूरे परिवार को. मेरी तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसे प्रशंसकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, कृति सैनन और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में हैं.


Also Read: पायल रोहतगी संग इस महीने में शादी करेंगे संग्राम सिंह, सोशल मीडिया पर खुद शेयर की ये खुशखबरी
कपिल शर्मा ने दी शुभकामनाएं

एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी प्रशंसकों को इस खास मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है. वो लगातार अपने शो के माध्यम से फैंस का दिल जीत रहे हैं और जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नये प्रोजेक्ट कर घोषणा की थी जो एक हटकर कहानी होने जा रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version