PHOTOS: कब मनाया जाता है राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, जानें इसका उद्देश्य और महत्व

National Tourism Day 2024: टूरिज्मों को बढ़ावा देने के लिए भारत में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है. आइए जानते हैं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुरुआत कब हुई, इसका उदेश्य और महत्व के बारे में.

By Shweta Pandey | January 21, 2024 12:13 PM
an image

National Tourism Day 2024: भारत में न तो घुमक्कड़ों की कमी है और न ही यहां घूमने वाली जगहों की कमी है. यहीं कारण है कि विदेश से भी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं. टूरिज्मों को बढ़ावा देने के लिए भारत में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है. आइए जानते हैं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुरुआत कब हुई, इसका उदेश्य और महत्व के बारे में.

भारत में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 1948 में हुई थी. ताकि भारत में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सके.

इसके तीन साल बाद साल 1951 में कोलकाता और चेन्नई में पर्यटन दिवस के क्षेत्रीय कार्यालयों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

बता दें कि राष्ट्रीय पर्यटन दिवन का भारत में खास महत्व है. यह करोड़ों लोगों के रोजगार का साधन है. इसके अलावा यह भारत सांस्कृतिक, शैक्षिक, व्यवसाय, खेल, ग्रामीण, चिकित्सा, क्रूज और इको-टूरिज्म जैसे कई प्रकार के पर्यटन प्रदान करता है..

आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाने का उद्देश्य भारत में बेहद खास है. इससे देश में मौजूद खूबसूरत पर्यटन को बढ़ावा मिलता है. जिससे देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं. इस कारण पर्यटन के जरिए भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version