आकर्षण का केंद्र है पतरातू लेक रिसॉर्ट
पतरातू लेक रिसॉर्ट आकर्षण का केंद्र है. यहां हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे प्रवासी पक्षी डैम की छटा में चार चांद लगा रहे हैं. ये प्रवासी पक्षी प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में पतरातू डैम पहुंचते हैं जो पर्यटकों के मनोरंजन के साथ आकर्षण का केंद्र होते हैं. डैम के नीले पानी में इन प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां देख पर्यटक काफी रोमांचित होते हैं. यह पक्षी नवंबर से लेकर मार्च तक पतरातू डैम में रहते हैं. पीटीपीएस का नलकारी दम पिकनिक मनाने वालों के लिए पसंदीदा स्थल बन चुका है. डैम की प्राकृतिक छटा से आकर्षित होकर लोग यहां मनोरंजन के लिए पहुंचते हैं. पतरातू लेक रिसॉर्ट में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. तीन ओर से ऊंची ऊंची पहाड़ियों से घिरा पतरातू डैम जाड़े के मौसम में और भी मनोरम दिखता है.
Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी बेहद शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम
पर्यटकों का मन मोह रहे पसंदीदा स्थल
पतरातू डैम में सैलानियों के लिए पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पार्क समेत नौका विहार, मोटर बोट एवं ठहरने के लिए सरोवर बिहार, पर्यटन बिहार की व्यवस्था की गई है. सैलानी अपने मित्रों व परिवार के सदस्यों के साथ नौका विहार, मोटर बोट का लुफ्त उठाते हुए डैम से सटे मां पंच बहनी मंदिर में पूजा अर्चना भी करते हैं. डैम का दक्षिणी छोर पिकनिक मनाने वालों का पसंदीदा स्थल है. पतरातू डैम के दक्षिणी छोर कटुआ कोचा पिकनिक मनाने वालों का पसंदीदा स्थल है. यहां पर ग्रामीणों द्वारा बच्चों समेत सैलानियों के लिए आकर्षक झूले, नौका विहार मोटर बोट, खाने पीने के विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं.
Also Read: खरसावां गोलीकांड:शहीद स्थल पर दिउरी विजय सिंह गागराई सबसे पहले करेंगे पूजा, फिर शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
पर्यटकों से की ये अपील
एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि पतरातू आने वाले सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन मुस्तैद है. उन्होंने बताया कि नव वर्ष को लेकर पतरातू अंचल के सभी थानों समेत जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया है. भारी वाहनों के दिन में प्रवेश पर रोक लगाया गया है. घाटी मार्ग से लेकर पतरातू लेक रिजॉर्ट व रामगढ़ जाने वाले रास्तों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी. पिकनिक मानाने वालो से अपील की है कि शांति व्यवस्था के साथ परिवार व मित्रों के साथ नववर्ष का आनंद लें. डैम क्षेत्र में शराब लेकर नहीं आएं.
Also Read: नए साल पर झारखंड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद व देवघर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब हैं बारिश के आसार?