Happy Teddy Day Whatsapp Status: वैलेंटाइन वीक में टेडी डे पर लगाएं दिल छू लेनेवाले ये व्हाॅट्सऐप स्टेटस
Happy Teddy Day 2024 Status - आप पार्टनर को क्यूट-सा टेडी बियर गिफ्ट कर प्यार जाहिर कर सकते हैं. टेडी बियर देने के साथ आप एक प्यारा सा मैसेज उनके नाम कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर अपने प्यार की खातिर ऐसा स्टेटस लगाएं, जो आपकी भावनाओं को प्रकट करने में सक्षम हो.
By Rajeev Kumar | February 10, 2024 2:12 PM
Happy Teddy Day Quotes Whatsapp Status :वैलेंटाइन वीक चल रहा है और रोज डे, प्रॉमिस डे, चॉकलेट डे के बाद टेडी डे आ गया है. 10 फरवरी को लव बर्ड्स टेडी डे मनाते हैं और एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट कर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
बच्चों के लिए टेडी बियर एक सॉफ्ट टॉय है और स्नेह का भी प्रतीक है. आप पार्टनर को क्यूट-सा टेडी बियर गिफ्ट कर प्यार जाहिर कर सकते हैं. टेडी बियर देने के साथ आप एक प्यारा सा मैसेज उनके नाम कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर अपने प्यार की खातिर ऐसा स्टेटस लगाएं, जो आपकी भावनाओं को प्रकट करने में सक्षम हो.