हापुड़ में पति-पत्नी चलती बाइक पर रोमांस करते आए नजर, टंकी पर बैठ पति को गले लगा रही महिला, वीडियो वायरल

यूपी के हापुड़ में नेशनल हाईवे पर में एक पति-पत्नी का बाइक पर रोमांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों मुरादाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों की शादी तीन दिन पहले हुई है.

By Sandeep kumar | October 10, 2023 2:09 PM
an image

हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर चलती बाइक पर पति-पत्नी का रोमांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों मुरादाबाद के रहने वाले हैं. इन दोनों की अभी तीन दिन पहले ही शादी हुई है. ये कपल दिल्ली-लखनऊ हाइवे से होते हुए हापुड़ से मुरादाबाद की ओर जाते दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों दिल्ली से लौट रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही, उनको ढूंढना शुरू कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख लोगों ने कहा कि इस जोड़े ने तो सामाजिक मर्यादा का भी ख्याल नहीं रखा. साथ-साथ यातायात नियमों की भी धज्जियां उड़ा दी हैं. बिना हेलमेट के बाइक चला रहा पति बाइक के सामने टंकी पर अपनी पत्नी को बैठाकर गाड़ी चला रहा है. वहीं, सामने बैठी पत्नी भी अपने पति को गले लगाए हुए वीडियो में नजर आ रही है. कपल का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.

थाना प्रभारी धर्मेंद्र के अनुसार, अश्लीलता फैलाने की धारा के तहत एफआईआर दर्ज करके दोनों को ढूंढा जाएगा. वहीं वायरल हुए वीडियो का यातायात पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया है. बाइक का एमवी एक्ट के तहत 8000 रुपए का चालान किया गया है. वहीं हापुड़ पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा कृत्य न करें जो विधि विरुद्ध हो अथवा जिससे किसी की जान-माल को खतरा उत्पन्न हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version