Har Ghar Tiranga Campaign: 15 अगस्त तक अपने घरों और दुकानों में फहराएं राष्ट्र ध्वज : अर्जुन मुंडा
सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों में हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमारी आन, बान और शान है तिरंगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 15 अगस्त तक सभी को अपने घरों और दुकानों में राष्ट्र ध्वज फहराना है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 1:57 PM
Har Ghar Tiranga Campaign: सरायकेला-खरसावां जिला में गांव-कस्बों से लेकर शहर तक आजादी के अमृत महोत्सव की धूम मची हुई है. आजादी के अमृत महोत्सव पर कस्बों से लेकर शहर के घरों में तिरंगा लगाया गया है. स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा शान से लहरा रही है. सरायकेला-खरसावां जिला के अलग अलग क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से लगातार कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. कहीं तिरंगा यात्रा, तो कहीं स्कूटी और बाईक रैली, कहीं पद यात्रा, तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम. इन कार्यक्रमों में आम से लेकर खास लोग शिरकत कर रहे है.
अर्जुना स्टेडियम से इन क्षेत्रों में निकला तिरंगा यात्रा
इसी कड़ी में रविवार को खरसावांमें हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम से शहीद पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा में केंद्रीय जनजाती मामलों के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. सभी के हाथों में तिरंगा झंडा एवं जुबां पर वंदे मातरम् था. तिरंगा यात्रा खरसावां के अर्जुना स्टेडियम से शुरू होकर तलसाही, बाजारसाही, कुम्हारसाही, बेहरासाही, कदमडीहा होते हुए शहीद पार्क पर संपन्न हुई. कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान सभी लोगों ने शहीद पार्क पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
हमारी अन, बान और शान है तिरंगा : अर्जुन मुंडा
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज से 15 अगस्त तक देश के हर नागरिक को अपने घरों और दुकानों में राष्ट्र ध्वज फहराना है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज से 15 अगस्त तक देश के हर नागरिक को अपने घरों और दुकानों में राष्ट्र ध्वज फहराना है. उन्होंने कहा कि आजादी के वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा और प्रभातफेरी निकालने का उद्देश्य लोगों में देया भक्ति और देश प्रेम की भावना जागृत करना है. तिरंगा हमारी अन, बान और शान है. इसका सम्मान करना और देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देनेवालों को याद करना हम सभी का दायित्व है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देश आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. इसको लेकर 13 से 15 अगस्त तक देश के 25 करोड़ परिवारों के घरों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना बनाई गई है. इसके लिए भारत सरकार लोगों को जागरूक भी कर रही है.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय जनजातीय मामलों के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेंद्र सिंह, राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, विजय महतो, उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, सुशील षाडंगी, नयन नायक, विवेकानंद प्रधान, प्रशांत महतो, इंद्रजीत उरांव, मंजू बोदरा, दुलाल स्वांसी, मंगल सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.