Hardik Pandya ने जब मंगेतर से पूछा- ‘बेबी मैं क्‍या हूं तेरा?’ मिला ऐसा जवाब…VIDEO

Hardik Pandya video : टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस साल की शुरुआत में गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) संग सगाई की थी. लॉ‍कडाउन के इन दिनों में दोनों स्‍टार्स एकदूसरे के साथ समय बिता रहे हैं.

By Budhmani Minj | April 14, 2020 11:07 AM
an image

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस साल की शुरुआत में गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) संग सगाई की थी. लॉ‍कडाउन के इन दिनों में दोनों स्‍टार्स एकदूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. जब से इस कपल ने अपने रिश्‍ते को सबके सामने कुबूल किया है दोनों लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करते रहते हैं. अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को हार्दिक पांड्या के एक फैन क्‍लब ने शेयर किया है. इस वीडियो में हार्दिक नताशा से पूछते नजर आ रहे हैं,’ ‘बेबी मैं क्‍या हूं तेरा?’ इसके जवाब में नताशा मुस्‍कुराती हुई कहती हैं,’ जिगर का टुकड़ा.’ यह सुनकर हार्दिक मुस्‍कुराने लगते हैं और नताशा की बातों को दोहराते हैं- जिगर का टुकड़ा.

इस वीडियो में लोग दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कई लोग उन्‍हें ट्रोल भी कर रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि वो सामने आकर इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे क्‍यों नहीं आ रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि हार्दिक से ज्‍यादा अच्‍छी हिंदी तो नताशा बोल रही हैं. नताशा इस वीडियो में बेहद प्‍यारी लग रही हैं.

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने नये साल के मौके पर गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक संग सगाई की थी. दोनों याच पर थे. समुद्र के बीचोंबीच हार्दिक ने घुटनों पर बैठकर नताशा को प्रपोज किया था.इस खास मौके की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. बता दें कि नताशा और हार्दिक लंबे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे.

गौरतलब है कि नताशा एक सर्बियन एक्‍ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं. उन्‍होंने प्रकाश झा की फिल्‍म सत्‍याग्रह से डेब्‍यू किया था. वह बिग बॉस 8 की कंटेस्‍टेंट भी रह चुकी हैं. वह लगभग एक महीने तक बिग बॉस के घर में रहीं थीं. अभिनेत्री ने साल 2012 में बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने कई ब्रांड्स के एड भी शूट किये हैं. साल 2019 में फिल्‍म द बॉडी में देखा गया था. इस फिल्‍म में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर भी थे. हाल ही में डांस रियलिटी शो नच बलिए में भी उन्होंने हिस्सा लिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version