Home Badi Khabar हरियाणा में आज शाम होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, भाजपा और जजपा के विधायक बनाए जाएंगे मंत्री

हरियाणा में आज शाम होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, भाजपा और जजपा के विधायक बनाए जाएंगे मंत्री

0
हरियाणा में आज शाम होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, भाजपा और जजपा के विधायक बनाए जाएंगे मंत्री

चंडीगढ़ : हरियाणा में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मंत्रिमंडल में विस्तार किया जाएगा. मीडिया की रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा है कि हरियाणा मंत्रिमंडल से सत्ताधारी भाजपा और सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जजपा) के एक-एक विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं. दो साल के दौरान हरियाणा में दूसरी बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार करेंगे, जिसमें उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) का एक-एक विधायक शामिल होगा. दो साल में होने वाले दूसरे विस्तार में हिसार से भाजपा के विधायक डॉ कमल गुप्ता और टोहाना से जजपा के विधायक देवेंद्र सिंह बबली को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जाएगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रिपरिषद विस्तार से पहले चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दो विधायकों को शामिल किया जाएगा. एक कमल गुप्ता हैं और दूसरे देवेंद्र बबली. खट्टर ने मंत्रिपरिषद में विस्तार को लेकर कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि हां, अब सस्पेंस खत्म हो गया है.

दो विधायकों के शपथ लेने के बाद, मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में संख्या बल 14 हो जाएगा, जोकि ऊपरी सीमा भी है. इससे पहले, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के 27 अक्टूबर, 2019 को शपथ लेने के कुछ दिन बाद नवंबर 2019 में 10 विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था.

मंगलवार शाम मंत्रिपरिषद विस्तार होने के बाद, भाजपा के मुख्यमंत्री सहित 10 मंत्री होंगे, और जजपा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित तीन मंत्री होंगे, जबकि रंजीत सिंह चौटाला मंत्री के रूप में शामिल एकमात्र निर्दलीय विधायक हैं.

Also Read: ओमिक्रॉन का बढ़ा खतरा: हरियाणा में नाइट कर्फ्यू का एलान, रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पाबंदी

बता दें कि अक्टूबर 2019 के चुनाव में भाजपा को 90 विधानसभा सीट में से 40 सीट मिली थीं, लेकिन बहुमत नहीं मिला था. बाद में, उसने जजपा के साथ चुनाव बाद गठबंधन किया, जिसके 10 विधायक हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version