Haunted Place: जानिए रात में अकेले कहां और किसके पास नहीं जाना चाहिए, यहां देखिए तस्वीर

भूत को लेकर आज 21वीं सदी में लोग के बीच तरह-तरह की बातें होती रहती हैं. कुछ लोग भूत-पिचाश पर यकीन करते हैं. अगर आप भूत से डरते हैं तो भूलकर भी इन जगहों से मत गुजरना, वरना पूरी जिंदगी पछताओगे.

By Shweta Pandey | September 25, 2023 8:04 PM
an image

भूत को लेकर आज 21वीं सदी में लोग के बीच तरह-तरह की बातें होती रहती हैं. कुछ लोग भूत-पिचाश पर यकीन करते हैं, तो कुछ इसे मन की वहम मानते हैं. अक्सर देखा गया है भूत उन्हीं लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो उनसे डरते हैं. भले ही साइंस भूत को नहीं मानता है. लेकिन शास्त्रों में भूत का जिक्र किया गया है. अगर आप भूत से डरते हैं तो भूलकर भी इन जगहों से मत गुजरना. वरना भूत कभी आपका पीछा नहीं छोड़ेगा.

कब्रिस्तान

अगर आप भूत पर यकीन करते हैं तो भूलकर भी शाम होने के बाद कब्रिस्तान में मत जाना. क्योंकि जो लोग शाम होने के बाद कब्रिस्तान में गए हैं. वह कभी सही सलामत वापस नहीं लौटे हैं. कहा जाता है दिन ढलने के बाद भूत अपने कब्र से बाहर निकल घूमते हैं. ऐसे में जो लोग कब्रिस्तान से गुजरते हैं भूत उनको पकड़ लेते हैं और कभी पीछा नहीं छोड़ते हैं.

नदी घाट

भूत-पिचाश को लेकर आज भी खोज जारी है. पैरानॉर्मल एक्सपर्ट भूतप्रेत और आत्माओं से जुड़ी बातों पर गहरी खोज कर रहे हैं. वहीं नदी को लेकर अलग मान्यता है. रात के समय नदी पर जाना वर्जित है. क्योंकि रात 10 बजे के बाद नदी पर भूत टहलते हुए नजर आते हैं. कई लोग भूत का शिकार भी हो चुके हैं. अगर आप भूत से डरते हैं तो भूलकर भी शाम ढलने के बाद नदी घाट पर घूमने मत जाना. वरना भूत आपको पीछा कभी नहीं छोड़ेगा.

बंद पड़े मकान में

रात के समय बंद पड़े मकान में अकेले भूलकर भी नहीं जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे मकान में भूत प्रेत का साया रहता है.

चौराहों पर

ऐसी मान्यता है कि रात के समय में किसी भी व्यक्ति को चौराहों पर नहीं जाना चाहिए. क्योंकिरात के समय अक्सर चौराहों पर असामाजिक तत्वों की उपस्थिति रहती है. जो भले ही दिखती नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version