PHOTOS: विराट कोहली का नया रेस्टोरेंट आपने देखा क्या? अंदर की तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे कायल, जानिए लोकेशन

Virat Kohli New Restaurant: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने गुरुग्राम में अपना नया रेस्टोरेंट खोला है. चलिए जानते हैं विराट कोहली के नए रेस्टोरेंट के बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | September 29, 2023 5:56 PM
an image

Virat Kohli New Restaurant: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने गुरुग्राम में अपना नया रेस्टोरेंट खोला है. जी हां आपने सही सुना, खेल के साथ-साथ विराट लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने का शौक रखते हैं. चलिए जानते हैं विराट कोहली के इस रेस्टोरेंट का नाम क्या है, चलिए देखते हैं.

विराट कोहली के रेस्टोरेंट का नाम

क्रिकेटर विराट कोहली ने गुरुग्राम में अपना रेस्टोरेंट खोला है. इस रेस्टोरेंट का नाम One8 कम्यून है. यह रेस्टोरेंट विराट का भारत में सातवां आउटलेट है.

विराट कोहली ने कहां खोला है नया रेस्टोरेंट

दरअसल इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली का नया रेस्टोरेंट एम3एम इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (आईएफसी) में खोला गया है. इसे मशहूर कैफे रेनेसा द्वारा तैयार किया गया है.

विराट कोहली का नया रेस्टोरेंट कैसा दिखता है

बता दें कि विराट का नया रेस्टोरेंट वन8 कम्यून दिखने में बेहद शानदार है. इस काफी शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है. कोहली के इस रेस्टोरेंट को कालीन के साथ मौवे, लैवेंडर और पिंक रंग के सोने की डिजाइन से सजाया गया है.

रेस्टोरेंट मेन्यू

बताते चलें कि कोहली के रेस्टोरेंट में कुल मिलाकर 40 से ज्यादा व्यंजन शामिल हैं. मेन्यू में स्पेगेटी चेरी टमाटर स्टू, टमाटर जौ रिसोट्टो, ज़ुचिनी क्रोक्वेट्स, नासी गोरेंग, ग्रीन मैक एन चीज और मशरूम गैलौटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version