हजारीबाग बार एसोसिशन चुनाव की मतगणना प्रक्रिया देर रात तक चलती रही. पहला रुझान अध्यक्ष पद का आया. इसमें अधिवक्ता राजकुमार राजू ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी जवाह प्रसाद को 13 मतों से हराया. अधिवक्ता राजकुमार राजू को 387 वोट मिले. वहीं जवाहर प्रसाद को 374 वोट मिले. जबकि भैया संजय को 64 वोट मिला. तीन वोट रद्द हुआ. अधिवक्ता राजकुमार राजू दूसरी बार लगातार हजारीबाग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव जीते हैं. अधिवक्ता राजकुमार राजू झारखंड बार कौंसिल के सदस्य भी वर्तमान है. हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव में रिकॉर्ड लगभग 94 प्रतिशत मतदान हुआ. झारखंड के ऐतिहासिक बार भवन में शुक्रवार सुबह आठ बजे से ही अधिवक्ता मतदान के लिए पहुंचने लगे थे. मतदान सुबह नौ बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें