हजारीबाग : चरही में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, ट्रक ड्राइवर व खलासी समेत 4 घायल

हजारीबाग जिले के चरही में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि ट्रक के ड्राइवर व खलासी समेत चार लोग घायल हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को घेर लिया है और मौके पर आला अधिकारियों के पहुंचने पर ही शव को उठाने देने की मांग पर अड़े हुए हैं. वे मृतकों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

By Panchayatnama | May 3, 2020 9:12 AM
feature

चरही : हजारीबाग जिले के चरही में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि ट्रक के ड्राइवर व खलासी समेत चार लोग घायल हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को घेर लिया है और मौके पर आला अधिकारियों के पहुंचने पर ही शव को उठाने देने की मांग पर अड़े हुए हैं. वे मृतकों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Live Update : देवघर में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 115
एक दूसरे को बचाने के क्रम में ट्रक पलटा

हजारीबाग जिले के लिए रविवार की सुबह मनहूस साबित हुई है. आज सुबह सात बजे एक ट्रक दूसरे ट्रक को बचाने के प्रयास में था. तभी चौक पर खड़े कई लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि ट्रक के ड्राइवर व खलासी समेत चार लोग घायल हैं. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है.

Also Read: 03 May: क्या Lockdown Relaxation मिल पाएगा झारखंड को, हिंदपीढ़ी में तैनात जवान आज से क्वॉरेंटाइन में, जानें अखबार की अन्य सुर्खियां
चौक पर खड़े लोगों पर ट्रक पलटा

बताया जाता है कि एक दूसरे को बचाने के क्रम में ट्रक चौक पर खड़े लोगों पर पलट गया. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी. इनमें बिरजू ठाकुर, दिलीप (खैनी दुकान), जानकी राम व राजेन्द्र प्रजापति शामिल हैं. घायलों में देवलाल महतो, संजय सिंह, ट्रक का चालक व खलासी शामिल हैं. इस भीषण हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया है और शव उठाने नहीं दे रहे है. वे जिले के वरीय अधिकारियों को बुलाने और मृतकों के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

Also Read: Breaking News: जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 5 जवान शहीद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version