हजारीबाग के केरेडारी युवक की हत्या, शव को बिजली पोल से लटकाया

हजारीबाग के केरेडारी थानाक्षेत्र में युवक की हत्या कर शव को बिजली खंभा से लटका दिया गया. युवक की पहचान पचड़ा गांव निवासी सीटन भुइयां के रूप में की गई है. घटना 10 अक्टूबर मध्य रात्रि की है. घटना की सूचना मिलने पर केरेडारी थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया.

By Rahul Kumar | October 11, 2022 12:33 PM
feature

Hazaribagh News: हजारीबाग के केरेडारी थानाक्षेत्र में युवक की हत्या कर शव को बिजली खंभा से लटका दिया गया. युवक की पहचान पचड़ा गांव निवासी सीटन भुइयां (उम्र 35 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना 10 अक्टूबर मध्य रात्रि की है. घटना की सूचना मिलने पर केरेडारी थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया.

पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी पारो देवी ने गांव के ही शंकर साव समेत चार पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पारो देवी ने कहा कि पति घर में सोए हुए थे.10 अक्टूबर मध्य रात्रि कुछ लोग घर पहुंच कर मेरे पति को जबरन उठा कर ले गए. इसके बाद हत्या कर दूर खेत में मृतक के ही सर्ट से बिजली के खंभे में टांग दिया. सीटन भुइयां के हत्या से गांव में भय का माहौल है.

घर का अकेला कमाने वाला था सीटन भुइयां

पचड़ा निवासी सीटन भुइयां घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था. गांव में ही मजदूरी कर घर परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई ने कहा कि शव को खंभे से उतारा गया है. हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version