Indian Railways News: सोमवार को ट्रायल रन के तहत पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत करने हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा कोडरमा स्टेशन पहुंचे. इस मौके पर सांसद ने कहा कि आज का दिन रांची से पटना तक के पूरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है. काफी खुश हूं कि इस ट्रेन का परिचालन उस समय शुरू हो रहा है जब देश में पीएम मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे हुए हैं. पीएम माेदी का नौ साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खुशी इस बात कि है कि पटना से रांची जाने में जो 10 से 12 घंटे का समय लगता था, वो अब घटकर छह घंटे पर आ गया है.
संबंधित खबर
और खबरें