हजारीबाग के पदमा में ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, जानें पूरा मामला

हजारीबाग में एक बीएसएफ जवान को उसकी जमीन पर दखल दिलाने पहुंची पुलिस की ग्रामीणों के साथ झड़प हो गयी. स्थिति बिगड़ी, तो पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. झड़प में पुलिसकर्मी और ग्रामीण दोनों घायल हो गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2023 2:07 PM
feature

पदमा (हजारीबाग), संजय यादव : हजारीबाग जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पहुंची पुलिस की टीम से ग्रामीणों की झड़प हो गयी. इसमें कई लोग घायल हो गये हैं. घायलों में पुलिसकर्मी और ग्रामीण दोनों शामिल हैं. स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

बीएसएफ जवान को जमीन का दखल दिलाने पहुंची थी पुलिस

दरअसल, हजारीबाग के पदमा में बीएसएफ जवान प्रकाश शर्मा को अपनी ही जमीन की घेराबंदी करने से ग्रामीण रोक रहे थे. प्रकाश ने इसकी शिकायत पुलिस और प्रशासन से की. शुक्रवार को पुलिस की टीम बीएसएफ जवान को उनकी जमीन का कब्जा दिलाने के लिए पहुंची थी. चहारदीवारी का निर्माण चल रहा था.

एसडीएम समेत वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

इसी दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. झड़प में कई लोग घायल हो गये. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के लोगे दागने पड़े. सूचना मिलते ही बरही की एसडीएम पूनम कूजूर, एसडीपीओ नाजिर अख्तर और सीओ मो मोजाहिद अंसारी समेत कई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस बल पर ग्रामीणों ने कर दिया पथराव

पदमा प्रखंड के रोमी गांव में बीएसएफ जवान प्रकाश शर्मा को सैनिक बंदोबस्ती के तहत मिली भूमि पर दखल दिलाने आयी पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर दी. इसमें चार पुलिसकर्मी समेत कई ग्रामीण घायल हो गये. ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच एक घंटे तक टकराव जारी रहा.

गांव में सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस

पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले मुखिया के पति सुनील मेहता सहित 15 महिला-पुरुषों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सैनिक के घर पर हमला कर उसकी पत्नी व बच्चे को मारकर घायल कर दिया. पुलिस गांव में सर्च अभियान चला रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version