आगरा. चीन में बढ़ते एवियन इन्फ्लूएंजा h1n2 के कारण भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. जिसको लेकर आगरा के जिला अस्पताल में भी तैयारी शुरू हो गई हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी व निजी अस्पतालों में तैयारी के निर्देश दिए गए थे. हालांकि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट करीब 2 महीने से बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर से काम चलाया जा रहा है.जिला अस्पताल की अधीक्षका डॉ अनीता शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद से ही जिला अस्पताल में सभी सुविधाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है. पुरानी बिल्डिंग में एक नया आईसीयू शुरू किया जा रहा है जिसमें 20 बेड की व्यवस्था है. इसके साथ ही हमारे पास 15 बेड का इमरजेंसी वार्ड भी मौजूद है. इसके साथ ही जिला अस्पताल के पास करीब 12 वेंटीलेटर मौजूद हैं. आकस्मिक स्थिति में कोरोना काल की तरह पीकू वार्ड को इमरजेंसी वार्ड के रूप में प्रयोग किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें