Agra News: आगरा में सरकारी अस्पताल एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के नाम पर एंबुलेंस चालक नवजात ने ट्रांस यमुना स्थित एएस अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उसकी मौत हो गई. इलाज के नाम पर अस्पताल प्रशासन ने उसे लाखों का बिल थमा दिया. शिकायत करने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवजात को अस्पताल में भर्ती करने और उसकी मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग व एसएन मेडिकल कॉलेज की टीम हॉस्पिटल में पहुंची. जहां सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. साथ ही टीम ने मृतक बच्चे की अस्पताल से बेड हेड टिकट (बीएचटी) जब्त की है. मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा ने बताया कि जो सरकारी एंबुलेंस बच्चों को लेकर इमरजेंसी आई थी. वह एसएन अस्पताल पहुंची या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में एंबुलेंस नहीं दिखाई दे रही है. जांच में एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ हॉस्पिटल पंजीकरण प्रभारी डॉक्टर एसएम प्रजापति और एसके राहुल शामिल हैं. वहीं एएस हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर विजय यादव का कहना है कि उनके पास जब बच्चे को डिस्चार्ज किया गया तो वह जीवित था उनके अस्पताल में बच्चे की मृत्यु नहीं हुई.
संबंधित खबर
और खबरें