डिप्रेशन या फिर मेंटल प्रॉब्लम
अगर आपकी नींद रात को बार-बार टूट रही है तो ऐसे में इसके पीछे एक मुख्य कारण डिप्रेशन या फिर मेंटल प्रॉब्लम हो सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार डिप्रेशन होने की वजह से भी आपको रात में सही से सोने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपके साथ लंबे समय से ऐसा होता रहा है तो आपको जितनी जल्दी हो सके एक्सपर्ट्स से सलाह लेनी चाहिए.
हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Health Tips: खाने के बाद की गयी इन गलतियों की वजह से आप हो जाते हैं मोटे, दोहराने से बचें
ये भी पढ़ें: Health Tips: क्यों आपको हर रात सोने से पहले चबाने चाहिए दो लौंग? जानें कमाल के फायदे
स्ट्रेस की वजह से भी टूटती है नींद
आप सही तरीके से सो पाएंगे या फिर नहीं यह काफी हद तक आपके स्ट्रेस लेवल्स या फिर आपके दिमाग पर चल रही चिंताओं पर निर्भर करता है. अगर आपके दिमाग में कोई बात बार-बार आ रही है या फिर आप किसी बात को लेकर स्ट्रेस में हैं तो इस वजह से भी आपकी नींद बार-बार टूट सकती है. अगर आपका स्टेस लेवल काफी ज्यादा बढ़ गया है तो इसे कम करने के लिए आपको मेडिटेशन या फिर योगा का सहारा लेना चाहिए.
बदलता हुआ रूटीन
अगर आप रात को कभी भी सोते हैं या फिर कभी भी उठ जाते हैं या फिर आपको डेली रूटीन में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव रहता है तो आपकी नींद टूटने के पीछे यह भी एक मुख्य कारण हो सकता है. जब आप इस तरह के रूटीन के साथ जीवन जीते हैं तो आपके बॉडी क्लॉक पर काफी बुरा असर पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी नींद रात को बार-बार न टूटे तो आपको एक समय पर सोने और जागने की आदत डालनी चाहिए.
गलत या फिर खराब डायट
अगर आप चाहते हैं कि आपकी नींद रात के समय बार-बार न टूटे तो ऐसे में आपको अपने डायट में ऐसी चीजों को शामिल नहीं करनी चाहिए जिनमें काफी ज्यादा मसाले हों या फिर ऑयली हों. केवल यहीं नहीं आपको कॉफ़ी, चाय या फिर इस तरह की किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए जिसमें कैफीन पाया जाता हो. इस तरह की चीजों की वजह से भी आपकी नींद टूट सकती है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: बार-बार बीमार पड़ने की वजह से सेहत पर पड़ रहा बुरा असर? इस तरह करें अपनी इम्युनिटी को बूस्ट
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.