Heavy Rain : टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर बाढ़ जैसे हालात; चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ा, खोले गये फाटक, देखिये PHOTOS

Heavy Rain : लगातार हो रही भारी बारिश से चांडिल डैम का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है. आज गुरुवार की सुबह डैम के 6 रेडियल गेट को ढाई-ढाई मीटर करके खोला गया. इधर जमशेदपुर से सटे टाटा-रांची मुख्य मार्ग पारडीह काली मंदिर के पास से गुजरने वाली बोड़ाम-पटमदा मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. कई बड़ी गाड़ियां पानी में डूब गयी है.

By Dipali Kumari | June 19, 2025 1:03 PM
an image

Heavy Rain | चांडिल, हिमांशु गोप : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल में पिछले तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही भारी बारिश से चांडिल डैम का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है. आज गुरुवार की सुबह 10 बजे जलस्तर 181.15 मीटर के ऊपर पहुंच गया, जिसके बाद डैम के 6 रेडियल गेट को ढाई-ढाई मीटर करके खोला गया.

आसपास के ग्रामीणों को सता रहा डूबने का डर

चांडिल डैम का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. जैसे-जैसे डैम का जलस्तर बढ़ रहा है वैसे-वैसे विस्थापित गांव में बसे ग्रामीणों को डूबने का डर सता रहा है. चांडिल डैम से विस्थापित हुए चांडिल, नीमडीह, कुकडू व ईचागढ़ के हजारों परिवार के लोग गांव में रहते हैं. हालांकि डैम का फाटक खोले जाने से अब तक विस्थापित गांव में पानी नहीं घुसा है.

टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर बाढ़ जैसे हालात

जमशेदपुर से सटे टाटा-रांची मुख्य मार्ग पारडीह काली मंदिर के पास से गुजरने वाली बोड़ाम-पटमदा मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. सड़क पर खड़ी कार, बस, ट्रक समेत कई गाड़ियां पानी में पूरी तरह डूब चुकी हैं. इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं.

बामनी नदी का जलस्तर बढ़ा, पुल के ऊपर आया पानी

इधर भारी बारिश के कारण बामनी नदी का जलस्तर भी काफी अधिक बढ़ गया है. चांडिल डैम रोड स्थित पुल के ऊपर से बामनी नदी का पानी बह रहा है, जिससे चांडिल बाजार से चांडिल अनुमंडल कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. अनुमंडल कार्यालय जाने के लिए चांडिल के लोगों को एनएच 33 गोलचक्कर-मुखिया होटल होते हुए जाना पड़ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version