भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के के प्रभाव में उत्तर-पश्चिम ओडिशा के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के भुवनेश्वर स्थित आंचलिक केंद्र ने यह सूचना दी है. मौसम विभाग की बुलेटिन में कहा गया है कि चार अगस्त तक राज्य में निम्न दबाव के प्रभाव में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र से सटे क्षेत्र से लेकर उत्तर ओडिशा के ऊपर बना निन्म दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव में अगले 24 घंटे (सोमवार शाम तक) ओडिशा के चार जिलों में अति भारी (12 से 20 सेंटीमीटर) बारिश होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें