UP News: मैरिज हॉल के बेडरूम और बाथरूम में लगा था कैमरा, महिलाओं की बनाई जा रही थी वीडियो, ऐसे खुला राज

मेरठ जिले में एक मैरिज हॉल के कमरों और शौचालय में हिडन कैमरे मिले हैं. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है मैरिज हॉल में आई एक महिला की नजर बाथरूम में लगे हिडन कैमरे पर गई. इस बाद की जानकारी महिला ने वहां मौजूद अन्य महिलाओं को दिया.

By Shweta Pandey | April 24, 2023 3:16 PM
feature

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक मैरिज हॉल के कमरों और शौचालय में हिडन कैमरे मिले हैं. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. यह खुलासा शनिवार की रात को हुआ. बताया जा रहा है मैरिज हॉल में शादी समारोह में आई महिला की नजर बाथरूम में लगे हिडन कैमरे पर गई. इस बाद की जानकारी महिला ने वहां मौजूद अन्य महिलाओं को दिया. इसके बाद सभी ने मिलकर खूब हंगामा किया.

मेरठ में मैरिज हॉल में मिले हिडन कैमरे

दरअसल पूरा मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र का है. जहां बिजली बंबा बाईपास पर सेलिब्रेशन वैली होटल व मैरिज हॉल है. शनिवार की रात यहां पर एक शादी समारोह थी. जिसमें काफी संख्या में लोग आए हुए थे. बताया जा रहा है कि होटल के शौचालय और कमरों में हिडन कैमरा छुपाए गए थें.

इस बात का खुलासा शादी समारोह के दौरान हुआ. जब एक महिला अपने कपड़े बदलने के लिए बाथरूम में गई. जहां उनकी नजर ऊपर लगे कैमरे पर पड़ी. यह देख महिला वहां से भागते हुए कमरे से बाहर आई और दूसरी महिलाओं को इसकी जानकारी दी. इसके बाद सभी महिलाओं ने होटल मैनेजर और स्टाफ पर कमरों में हिडन कैमरा लगाने का आरोप लगाया. साथ ही जमकर हंगामा भी किया. महिलाओं का कहना है कि मैरिज हॉल में कैमरे छुपाकर रखा गया है. जहां कपड़े बदलती महिलाओं के न्यूड फोटो और वीडियो बनाये जा रही थी.

पुलिस ने मैरिज हॉल के मैनेजर को लिया हिरासत में

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैरिज हॉल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया है. जबकि दूसरी ओर मैरिज हॉल के मालिक ने खुद को शहर से बाहर बताया है. मामले की जानकारी होते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

Also Read: Alert: नोएडा, लखनऊ, मेरठ, झांसी, गाजियाबाद में कोरोना बढ़ा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जतायी चिंता
मैरिज हॉल के कमरे और बाथरूम के दीवार पर होल

मिली जानकारी के अनुसार मैरिज हॉल के कमरे की दीवारों पर छोटे-छोटे होल बने हुए हैं. जिनमें कैमरे फिट किए गए हैं. इन कैमरों से शादी में आई महिलाओं के वीडियोज और फोटोज निकाले जाते हैं. इसके बाद महिलाओं को उनके न्यूड वीडियो और फोटोज से ब्लैकमेल भी किया जाता है. जबकि सूत्रों का कहना है कि यहां आने वाली महिलाओं और लड़कियों की न्यूड फोटो और वीडियो को पोर्न वेबसाइट पर भी उपलोड किया जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version