गाजियाबाद में एक युवक का किया गया ब्रेन वॉश, ऑनलाइन गेम की आड़ में कराया गया धर्म परिवर्तन, ऐसे खुला राज
गाजियाबाद में युवक का धर्म परिवर्तन कराया गया है. युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा कुछ दिनों से पांच वक्त की नमाज पढ़ता है. युवक के फोन और लैपटॉप में दूसरे धर्म की सामग्री पाई गई है. युवक ऑनलाइन गेमिंग के जरिए किसी के संपर्क में आया गया था.
By Shweta Pandey | May 31, 2023 7:20 AM
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच गाजियाबाद (Ghaziabad) में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. नाबालिग लड़के के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. लड़के के पिता का कहना है कि उनके बेटे के व्यवहार में बदलाव के बाद परिवार ने इसकी जांच की. इस दौरान पता चला कि लड़का जिम जाने के बहाने रोजाना में जाकर दूसरे धर्म की इबादत करता था. आइए जानते हैं पूरा मामला.
गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन
दरअसल गाजियाबाद के कविनगर में एक युवक का धर्म परिवर्तन (Religion Conversion) कराया गया है. युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा कुछ दिनों से दूसरे धर्म की इबादत करता था. युवक के फोन और लैपटॉप में दूसरे धर्म की सामग्री पाई गई है. सूत्रों ने बताया युवक ऑनलाइन गेमिंग के जरिए मुंबई में किसी के संपर्क में आया गया था. इसके बाद वह पूरी तरह से दूसरे समुदाय के धर्म को अपना चुका है.
नाबालिग युवक के पिता ने तहरीर में बताया कि उनका बेटा घर से रोज जिम के बहाने निकलता था. लेकिन वह संजयनगर के सेक्टर 23 में एक मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था. जब मैंने एक दिन उसका पीछा किया तो देखा कि वह दूसरे धर्म स्थल में जाकर इबादत करता था.
एक व्यक्ति द्वारा थाना कविनगर पर सूचना दी गई कि उनके पुत्र को ऑनलाइन गतिविधियो के द्वारा धर्मान्तरण किये जाने का प्रयास किया गया है जिसके कारण वह संदिग्ध गतिविधियो मे भाग ले रहा है,तत्काल सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया है,सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है,बाइट- एसीपी कविनगर pic.twitter.com/lCx6ZCWuoT
— DCP CITY COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPCityGZB) May 31, 2023
लड़के का किया गया ब्रेन वॉश
बेटे को दूसरे धर्म की इबादत करता देख पिता दंग रह गया. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे का फोन और लैपटॉप की जांच की. जहां उन्हें दूसरे धर्म की कई सारी धार्मिक सामग्री मिली. लड़के के पिता का आरोप है कि उसके बेटे का ब्रेन वॉश किया गया है. आरोपी बद्दो, मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. युवक के पिता ने बद्दो और मौलवी पर बेटे का ब्रेन वॉश कर दूसरा धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करना का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.