अलीगढ़: भगवा झंडा लेकर हिंदूवादी संगठन पहुंचा AMU के गेट पर, प्रॉक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा बवाल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गेट पर हिंदूवादी संगठन भगवा झंडे लेकर पहुंच गए. इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए. मगर, प्रॉक्टर टीम और सुरक्षाकर्मियों के सूझबूझ से बवाल होने से बच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2023 9:43 PM
feature

Aligarh: अलीगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया. जब हिंदूवादी संगठनों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाबे सैयद गेट पर पहुंचकर भगवा झंडे लेकर जय श्री राम के नारे लगाएं. हालांकि, मौके पर मौजूद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर टीम और सुरक्षा कर्मियों ने इस हिंदूवादी संगठनों के जुलूस को मेडिकल रोड की तरफ शांति से निकाल दिया.

ऐसा बिल्कुल न के बराबर हुआ है कि हिंदूवादी संगठनों का जुलूस AMU बाबे सैयद गेट और सेंटनरी गेट तक पहुंचा हो. इससे पहले पूर्व भाजपा विधायक दलवीर के पौत्र अजय सिंह ने AMU कैंपस में तिरंगा यात्रा निकाली थी. उस समय विधायक पौत्र विश्वविद्यालय के छात्र रहे थे.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

हिंदूवादी संगठन द्वारा तिरंगा झंडा के साथ भगवा झंडा लेकर एएमयू बाबे सैयद गेट के सामने जय श्रीराम के नारे लगाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. सोशल मीडिया एक्स पर यूजर मोहम्मद जुनेद लिखते हैं कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आपत्तिजनक नारे और तिरंगे से ऊंचा भगवा झंडा लेकर घुसने की कोशिश की जा रही है. जिससे शहर और प्रदेश का माहौल बिगड़ने की संभावना है. हालांकि सोशल मीडिया पर ही अलीगढ़ पुलिस से इस घटना को संज्ञान में लेने के लिए कहा गया है और जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है.

घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर यूजर दानिश कमर ने लिखा है कि 15 अगस्त को बजरंग दल ने एएमयू के सेंटनरी गेट के सामने भगवा झंडे के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए. आखिर इनका मकसद क्या है. इस घटना को लेकर अलीगढ़ पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मौके पर पुलिस बल मौजूद है और पूर्ण शांति है.

प्रॉक्टोरियल टीम ने सूझबूझ से मामला किया मैनेज

वही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर टीम ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए भगवाधारी झंडे वालों को गेट के सामने से शांतिपूर्वक समझा कर जाने के लिए कहा. एक्स यूजर फहद खान ने कहा कि अलीगढ़ में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. हिंदूवादी संगठन द्वारा एएमयू परिसर में भगवा झंडे को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें स्वतंत्रता दिवस को लेकर खुशी जाहिर की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version