हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 20 सदस्यीय महिला टीम का किया एलान, सविता करेंगी अगुवाई

Women's Hockey Team: हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में 18 मई से एडिलेड में होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को 20 सदस्यीय राष्ट्रीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. वे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी दो मैच खेलेंगे.

By Sanjeet Kumar | May 8, 2023 3:16 PM
feature

Women’s Hockey Team for Australia Tour: हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 18 मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को 20 सदस्यीय राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की. भारतीय टीम अपने इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी दो मैच खेलेगी. यह दौरा हांगझू एशियाई खेलों की तैयारियों के सिलसिले में किया जा रहा है. गोलकीपर सविता को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि दीप ग्रेस एक्का टीम की उपकप्तान होंगी.

झारखंड की सलीमा टेटे भी टीम में शामिल

भारतीय टीम में शामिल बिछु देवी खारीबम दूसरी गोलकीपर हैं. डिफेंडर्स दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता और गुरजीत कौर को टीम में शामिल किया गया है. निशा, नवजोत कौर, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति और बलजीत कौर मिडफिल्डर्स की जिम्मेदारी संभालेंगे. अनुभवी वंदना कटारिया फॉरवर्ड लाइन की अगुवाई करेंगी, जिसने लालरेमसियामी, संगीता कुमारी और शर्मिला देवी भी शामिल हैं. बता दें कि भारत 18, 20 और 21 मई को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा जबकि इसके बाद 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया ए से भिड़ेगा. सभी पांचों मैच एडिलेड के मेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

हमारी कड़ी परीक्षा होगी: मुख्य कोच

भारत की मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा, ‘दो कड़े अभ्यास सत्र के बाद हम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को लेकर उत्साहित हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद मजबूत है और हम आक्रामक हॉकी खेलना पसंद करेंगे. हमारी कड़ी परीक्षा होगी और हम अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत रखकर उनकी तेजी और आक्रामकता की बराबरी करना चाहेंगे.’

Also Read: Hockey: एशियन हॉकी फेडरेशन ने सलीमा टेटे को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से किया सम्मानित
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड

सविता (कप्तान), बिछू देवी खारीबम, दीप ग्रेस एक्का (उपकप्तान), निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता, गुरजीत कौर, निशा, नवजोत कौर, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, शर्मिला देवी. (भाषा इनपुट)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version