पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता था कांस्य पदक
पिछली बार कांसा जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार को मिली पराजय के साथ एक पायदान नीचे खिसक चौथें स्थान पर रह गयी. नीदरलैंड की टीम ने जीत के बाद आरेंज ड्रेस में मैदान में मौजूद अपने प्रशंसकों का अभिवादन करने के मैदान का चक्कर लगाया. ऑस्ट्रेलिया ने मैच में मिले तीन में से एक पेनल्टी कॉर्नर को बदला जबकि नीदरलैंड ने कुल मिले चार में से एक पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा.
Also Read: Hockey World Cup 2023: जर्मनी तीसरी बार बना वर्ल्ड चैंपियन, पूर्व विजेता बेल्जियम को रोमांचक मुकाबले में हराया
रणनीति बदलकर जीता नीदरलैंड
लेकलन शॉर्प, एडी ओकेनडन ने बाएं छोर से पहले ही मिनट से हमलों का तांता बांध दिया. जेरमी हेवर्ड ने पहले पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से 11वें मिनट में गोल कर ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला. नीदरलैंड ने दूसरे क्वार्टर में रणनीति बदली. नीदरलैंड के कप्तान थियरे ब्रिंकमैन, पीटर टैरेंजस और जोरिट क्रून ने परस्पर तालमेल से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के किले में बराबर सेंध लगायी.
अंत में 3-1 से जीता नीदरलैंड
यिप येनसन ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से गोल कर नीदरलैंड को एक-एक की बराबरी दिला दी. कप्तान थियरे ब्रिंकमैन ने दो मिनट बाद ऑस्ट्रेलिया के टिम होवर्ड को छका गोल कर नीदरलैंड की बढ़त 2-1 कर दी. बाएं से थिज वान डेम के बझ़िया क्रास पर कप्तान थियर ब्रिंकमैन ने सभाला और मैच के 39वें मिनट में बहुत ही नफासत से गेंद को गोल में डालकर नीदरलैंड की बढ़त 3-1 कर दी.