हॉकी विश्वकप 2023 की ट्राफी शुक्रवार को कुआरमुंडा और फिर बिरमित्रपुर पहुंची. ट्रॉफी के स्वागत के लिए कुआरमुंडा और बिरमित्रपुर में शहरवासी सड़कों पर उतर आये. एनएच-143 के दोनों किनारों पर हजारों की संख्या में लोग खड़े होकर वर्ल्ड कप का स्वागत करते नजर आये.
भारत माता की जय, जय जगन्नाथ के गगनभेदी नारे लगाये गये. वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर लोगों ने राज्य सरकार का धन्यवाद किया. साथ ही मैच के टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी भी जतायी. हालांकि, सभी नाराजगी से इतर शहरवासियों ने शुक्रवार को केवल ट्रॉफी के स्वागत पर ही फोकस किया.
ट्रॉफी के कुआरमुंडा पहुंचने के बाद बिरमित्रपुर, रायबोगा में हर जगह परिक्रमा करायी गयी. वाहन को सुसज्जित कर उस पर ट्रॉफी को रखा गया था. बिरमित्रपुर नगरपालिका की ओर से नगरपाल संदीप मिश्र व अन्य पार्षदगण ट्रॉफी के स्वागत के लिए मौजूद थे. विशेष रूप से एक तोरणद्वार स्वागत के लिए बनाया गया था.
इसी तरह कुमझरिया स्कूल के बच्चों ने कुमझरिया पंचायत इलाके में ट्रॉफी का स्वागत किया. गाजे-बाजे के साथ नृत्य गान से पूरा काफिला गूंज रहा था. हर तरह लोग ट्रॉफी के स्वागत को मौजूद थे.
एक दर्जन से ज्यादा स्पॉट पर ट्राफी को रोका गया. जहां लोगों ने ट्रॉफी के साथ सेल्फी ली और जमकर तसवीरें खिंचायीं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी तैनात रही.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे