अच्छा भला इंसान दारू पीले तो शैतान हो जाता है
एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि अच्छा भला व्यक्ति अगर दारू पी ले तो शैतान हो जाता है. इसीलिए कई धर्मों में दारू निषेध है. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई नशे में झूमते मिले तो पुलिस को सूचना दीजिए. हो सकता है वो नशे में गली गलौज करे, लेकिन आप अपना दिल बड़ा रखें. उससे उलझे न, पुलिस को सूचना दें.
Also Read: Prayagraj: बीजेपी की जीत के जश्न के दौरान युवक की मौत, 4 पुलिसकर्मी निलंबित, 25 पर दर्ज हुआ FIR
डीजे बजाते समय दूसरे को असुविधा न हो, इसका ध्यान रखें- एसएसपी
एसएसपी प्रयागराज ने कहा कि दारू के बाद डीजे पर अक्सर धार्मिक कार्यक्रमों में भी ऐसे-ऐसे गाने बजते हैं, जिससे लोगों को दिक्कत होती है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि डीजे बजाते वक्त दूसरे को असुविधा न हो, इसका ध्यान रखे. यदि कोई नियम के विरुद्ध डीजे बजाता है तो उसे रोकें.
Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में चार दारोगा समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच जारी
दबंगई का वीडियो हमें भेजिए- एसएसपी
एसएसपी अजय कुमार ने तीसरे ‘D’ का मतलब दबंगई बताया और कहा कि हमें दबंगई पर लगाम लगानी है. अगर कहीं दबंगई हो रही है तो चुपके से वीडियो बना लीजिए और हमें भेज दीजिए. उस दबंगई को कुचलना होगा. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सभी समान है. कोई भी गलती करें, सब पर कार्रवाई होगी. चाहे वह पुलिस वाला ही क्यों न हो. एसएसपी प्रयागराज का यह वीडियो लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज