Instagram पर छाए गृहमंत्री अमित शाह, फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ के पार

भाजपा नेताओं ने कहा कि, 2014 में शाह के भाजपा अध्यक्ष बनने और इसके बाद लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई. उन्होंने कहा कि उनके भाजपा अध्यक्ष रहते हुए पार्टी ने 2019 में भी भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की.

By Agency | December 29, 2023 5:04 PM
an image

Amit Shah Instagram: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Instagram पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों का कहना है कि संसद में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या भारी वृद्धि हुई है. पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार कहे जाने वाले शाह के सोशल मीडिया X पर 3.41 करोड़, इंस्टाग्राम पर 1.07 करोड़ और फेसबुक पर 1.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अमित शाह ही ऐसे नेता हैं, सोशल मीडिया पर जिनके सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं, विपक्षी नेता के रूप में सबसे अधिक दिखाई देने वाले राहुल गांधी के फेसबुक पर 68 लाख, इंस्टाग्राम पर 51 लाख और X पर 2.47 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

प्रमुख तथा सैद्धांतिक कदम उठाने में उनका अहम योगदान

भाजपा नेताओं ने कहा कि, 2014 में शाह के भाजपा अध्यक्ष बनने और इसके बाद लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई. उन्होंने कहा कि उनके भाजपा अध्यक्ष रहते हुए पार्टी ने 2019 में भी भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की. शाह वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री के रूप में शामिल हुए और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने सहित सरकार के कुछ सबसे प्रमुख तथा सैद्धांतिक कदम उठाने में उनका अहम योगदान रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version