Creta और Seltos जैसी SUVs की नींद उड़ाने आ गई Honda Elevate, लुक ऐसा जो नजरें थाम ले

Honda Elevate SUV Unveiled : Honda City और Amaze सेडान के बाद इस जापानी कार निर्माता के लाइन-अप में यह तीसरा प्रोडक्ट है. ग्लोबल अनवील प्रोग्राम के दौरान कंपनी ने बताया कि ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी ने Elevate को तैयार किया है.

By Rajeev Kumar | June 6, 2023 8:52 PM
an image

Honda Elevate SUV Launch: Honda ने अपने 75वीं वर्षगांठ पर Honda Elevate को अनवील कर दिया है. इसी के साथ होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India Ltd.) ने एक नयी मिड साइज की एसयूवी (Mid Sized SUV) पेश कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर दिया है. कंपनी ने आज यानी 6 जून 2023 को ऑल-न्यू होंडा एलिवेट (All New Honda Elevate) का भारत में वर्ल्ड प्रीमियर कर दिया है. Honda City और Amaze सेडान के बाद इस जापानी कार निर्माता के लाइन-अप में यह तीसरा प्रोडक्ट है. ग्लोबल अनवील प्रोग्राम के दौरान कंपनी ने बताया कि ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी ने Elevate को तैयार किया है. कंपनी ने इस कार में दमदार फीचर्स दिये हैं. कंपनी ने 2 कलर ऑप्शंस में इस कार को पेश किया है.

Honda Elevate SUV के बारे में कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक कार में काफी स्पेस दिया गया है. Honda Elevate में मिड साइज सेगमेंट की कार है लेकिन इसमें फुल एसयूवी जैसे सभी फीचर्स दिये गए हैं. कार में केबिन स्पेस काफी स्पेशियस है. होंडा एलिवेट एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है. कार में हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर समेत कई फीचर्स दिये गए हैं. नयी होंडा एलिवेट एसयूवी एडवांस इंटीरियर फीचर्स से लैस है. इसके अलावा कंपनी अपने Honda Connect ऐप के जरिये कार के सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स भी ऑपुर करती है. होंडा की यह मिड-साइज एसयूवी फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी और इसकी बुकिंग जुलाई महीने से शुरू होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version