Honda Elevate SUV Launch: Honda ने अपने 75वीं वर्षगांठ पर Honda Elevate को अनवील कर दिया है. इसी के साथ होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India Ltd.) ने एक नयी मिड साइज की एसयूवी (Mid Sized SUV) पेश कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर दिया है. कंपनी ने आज यानी 6 जून 2023 को ऑल-न्यू होंडा एलिवेट (All New Honda Elevate) का भारत में वर्ल्ड प्रीमियर कर दिया है. Honda City और Amaze सेडान के बाद इस जापानी कार निर्माता के लाइन-अप में यह तीसरा प्रोडक्ट है. ग्लोबल अनवील प्रोग्राम के दौरान कंपनी ने बताया कि ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी ने Elevate को तैयार किया है. कंपनी ने इस कार में दमदार फीचर्स दिये हैं. कंपनी ने 2 कलर ऑप्शंस में इस कार को पेश किया है.
संबंधित खबर
और खबरें