Royal Enfield Himalayan की हालत खराब करने आ गई Honda की नई 471cc वाली एडवेंचर बाइक!

Honda NX500 को पावर देने वाला एक लिक्विड-कूल्ड, 471cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है जिसे 47.5hp और 43Nm के लिए रेट किया गया है और यह मोटर स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.

By Abhishek Anand | January 19, 2024 5:19 PM
an image

Honda NX500: होंडा ने भारत में अपनी नई एडवेंचर बाइक NX500 को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. यह बाइक CB500X का अपग्रेडेड वर्जन है. Honda NX500 में 471cc का पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 47.5hp की पावर और 43Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है.

बाइक में USD फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है. इसके ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में डुअल 296mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क मिलती है. इसमें डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है.

CB500X में एक और बदलाव NX500 पर मिलने वाला 5-इंच TFT डैश है. आप अपने स्मार्टफोन को डैश से जोड़ सकते हैं और नेविगेशन डेटा और अधिसूचना अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. NX500 तीन रंगों – सफेद, काला और लाल में उपलब्ध है और इसमें एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है.

NX500 तीन रंगों – सफेद, काला और लाल में उपलब्ध है और इसमें एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है.

NX500 की कीमत 5.90 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कीमत पर इसकी सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड हिमालयन (2.85 लाख-2.98 लाख रुपये), केटीएम 390 एडवेंचर (2.81 लाख-3.61 लाख रुपये) और कावासाकी वर्सेस 650 (7.77 लाख रुपये) से होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version