दोनों बाइकों में मौजूद खामियां
कंपनी ने कहा कि हाइनेस सीबी350 और सीबी350आरएस की कुछ इकाइयों में सेंसर हाउसिंग की मोल्डिंग में भी कुछ कमियां पाई गई हैं. इससे सेंसर के गलत ढंग से काम करने की आशंका है. अक्टूबर, 2020 से दिसंबर, 2021 के बीच की मोटरसाइकिल इससे प्रभावित हैं. एचएमएसआई ने कहा कि वापस मंगाई गई इकाइयों में इन दोषपूर्ण कलपुर्जों को बदलने का काम निःशुल्क किया जाएगा.
Also Read: Honda स्वैपेबल बैटरी के साथ लाने जा रही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज होने पर 100 km रेंज
खराबी दूर करने के लिए होंडा नहीं करेगी चार्ज
कंपनी इन इकाइयों को अपने डीलरशिप पर वापस बुला रही है और मुफ्त में एबीएस सिस्टम को ठीक कर रही है. कंपनी ने कहा कि यह कदम केवल सुरक्षा के लिए है और इसका ग्राहकों की बाइक की ड्राइविंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
हाइनेस सीबी350 और सीबी350आरएस दोनों लोकप्रिय बाइक
हाइनेस सीबी350 और सीबी350आरएस भारत में होंडा की सबसे लोकप्रिय बाइकों में से हैं. इन दोनों बाइकों में 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 20.6bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क पैदा करता है. इन दोनों बाइकों में एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, होंडा कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और अन्य सुविधाएं हैं.
ग्राहकों को किया जा रही है सूचित
कंपनी ने कहा कि वह इस समस्या के बारे में ग्राहकों को सूचित कर रही है और उन्हें अपने डीलरशिप पर अपनी बाइक वापस लाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
Also Read: TVS Jupiter Vs Honda Activa: ना हो कन्फ्यूज़! हम बताएंगे दोनों स्कूटरों में कौन है बेहतर सवारी