Honor Magic 6 Lite 5G Launched: स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑनर ने अपने लेटेस्ट मैजिक 6 लाइट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.कंपनी काफी लम्बे समय से इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में थी और आख़िरकार एक लंबे इंतजार इसे लॉन्च कर ही दिया गया. शुरूआती दौर में कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड वेरिएंट को युरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले मॉडल Magic 5 Lite 5G स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वर्जन है. ऐसे में अगर आप ऑनर के इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको इसके बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से जानने में काफी मदद मिल जाएगी. बता दें कंपनी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इसे भारत में कब लांवच किया जाएगा या फिर यूरोपियन मॉडल की तुलना में ये कितना अलग होगा. लेकिन अंदाजा यह जरूर लगाया जा सकता है कि इसे आने वाले कुछ ही समय में भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा और कंपनी फीचर्स में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जान लेते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें