Hop LYF Electric Scooter : भारत के दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद किया जा रहा है. एक तो इनके चलाने पर पेट्रोल का खर्चा बचता है. दूसरा, इसे हर किसी के लिए चलाना आसान है. न गियर बदलने का झंझट और न क्लच पर हाथ रखने की जरूरत, सबकुछ आपके हाथ के पास ही होता है. तीसरा, पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इलेक्ट्रिक वाहनों को फॉसिल्स फ्यूल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले काफी बेहतरीन माना जा रहा है. इनसे वायु प्रदूषण नहीं होता है. दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियां भी ग्राहकों की पसंदगी को देखते हुए सस्ते और एडवांस फीचर से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पेश कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन स्कूटरों को ऑटो सेक्टर मार्केट की दिग्गज कंपनियां नहीं बना रही हैं, बल्कि थोड़े से पैसे से स्टार्टअप शुरू करने वाले उत्साही उद्यमी इनका निर्माण कर रहे हैं और ग्राहकों के सामने पेश कर रहे हैं. इन्हीं स्टार्टअप्स में होप इलेक्ट्रिक भी एक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है, जिसने भारत के बाजार में सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है. जिसे आप 60-70 हजार रुपये के बीच खरीद सकते हैं. आइए, इस स्कूटर के बारे में जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें