बरेली-नैनीताल हाइवे पर भीषण हादासा, जोरदार टक्कर से बाइक सवार हलवाई की मौत, घर में मचा कोहराम

बरेली-नैनीताल हाइवे पर भीषण हादासा हुआ है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी मीना का रो-रोकर बुरा हाल है. बहेड़ी थाना पुलिस आरोपी वाहन की तलाश में जुटी है.

By Radheshyam Kushwaha | July 15, 2023 8:49 PM
feature

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में बरेली-नैनीताल हाइवे पर एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार हलवाई की मौके पर ही मौत हो गई. इससे मृतक परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. बरेली देहात के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बिजौरिया गांव निवासी हरपाल (26 वर्ष) पेशे से हलवाई था. एक साल पहले उसकी मीना से शादी हुई थी.

हादसे में बाइक सवार हलवाई की मौत

हरपाल घर से बहेड़ी जाने के लिए बाइक से निकले थे. इस दौरान बकैनिया बस अड्डे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक के फोन पर परिजनों का फोन आया. इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.उन्होंने मृतक की शिनाख्त हरपाल के रूप में हुई.

Also Read: लखनऊ में देखने को मिलेगी 725 से ज्यादा आमों की वैरायटी, यहां पर 800 रुपए प्रति किलो बिक रहा आम, देखें तस्वीरें
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी मीना का रो-रोकर बुरा हाल है. बहेड़ी थाना पुलिस आरोपी वाहन की तलाश में जुटी है. मगर, रात तक वाहन नहीं मिला है. इसके बाद पुलिस अज्ञात में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में जुटी है. इसके अलावा भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अटामांडा में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार लेखराज घायल हो गया. पुलिस ने घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही पुलिस ने कार सवार को हिरासत में ले लिया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version