Horror Films: रोंगटे खड़ी कर देंगी 2024 में आने वाली ये हॉरर फिल्में, जानिए कब-कहां देख सकते हैं आप

Upcoming Horror Films: हॉरर मूवीज देखना किसे पसंद नहीं है, हर कोई घर में बैठकर और सारी लाइट्स बंद करके डरावनी फिल्में देखता है. साल 2024 में भी कई ऐसी मूवीज आने वाली हैं, जिन्हे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

By Ashish Lata | January 15, 2024 5:41 PM
an image

आजकल के तनावपूर्ण माहौल में लोगों के लिए फिल्में एक रिफ्रेशमेंट की तरह काम करती हैं. हर कोई अपने बिजी शेड्यूल से फ्री होकर फिल्मों के माध्यम से अपना टाइम पास करते हैं. साल 2024 में कई हॉरर फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसे देखकर आप एंजॉय कर सकते हैं.

स्त्री 2

2018 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री एक बेहतरीन हॉरर कॉमेडी थी और अब उसी फिल्म का सीक्वल आने वाला है. इस फिल्म के कास्ट में श्रद्धा, राजकुमार के साथ-साथ वरुण धवन और पंकज त्रिपाठी जैसे बेमिसाल कलाकार हैं. मूवी 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

तंत्रा

राम राजा द्विवेदी की निर्देशित तंत्रा एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म होने वाली है. इस मूवी में मशहूर टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता लीड रोल में नजर आएंगी.

भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन और सारा खान स्टारर ये फिल्म मशहूर फिल्म भूल भुलैया की रीमेक है. इस मूवी का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है और रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म 2024 के दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में आएगी.

काकुड़ा

आदित्य सर्पोत्दर की निर्देशित काकुडा एक बेहतरीन हॉरर कॉमेडी होने वाली है. इस फिल्म में रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज की जाएगी.

मॉम्स कमिंग

जोया अफरोज स्टारर मॉम्स कमिंग एक म्यूजिकल हॉरर स्टोरी है, जो एक खूबसूरत लड़की के भूत बनने की कहानी को दर्शाएगी. ये फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

मुंजया

आदित्य सर्पोत्दर की मुंज्या एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें अभय वर्मा और मशहूर टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह मुख्य रोल में मौजूद हैं. इस फिल्म में हॉरर के साथ साथ काफी ज्यादा एक्शन भी देखने को मिलेगा. ये मूवी 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

छोरी 2

विशाल फुरिया की छोरी 2 मशहूर मराठी हॉरर फिल्म लपाछपी पर आधारित है. इस फिल्म में नुसरत भरूचा, सौरभ गोयल और सोहा अली खान लीड रोल में मौजूद हैं. ये 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

घोस्ट

मशहूर टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी स्टारर घोस्ट एक लड़की की कहानी को दर्शाएगी जिसपर किसी आत्मा का वश होता है. ये फिल्म विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित है और ये 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी.

हॉन्टेड: घोस्ट ऑफ द पास्ट

मशहूर फिल्म सीरीज हॉन्टेड की अब एक और सीक्वल जल्द ही नजर आने वाली है. विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित हॉन्टेड: घोस्ट ऑफ द पास्ट क बेहद ही डरावनी फिल्म के रूप में इस साल के अंत में लोगों को डराएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version