Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन खान ने शेयर किया अनसीन वीडियो, दोनों बेटों के साथ मस्ती करते दिखे एक्टर
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने उन्हें बर्थडे विश किया है. वीडियो पोस्ट कर सुजैन ने एक्टर को बेस्ट पिता बनाया है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 12:35 PM
Hrithik Roshan Birthday: आज बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऋतिक के जन्मदिन पर उनकी एक्स वाइफ और इंटीरियर डेकोरेटर सुज़ैन खान (Sussanne Khan) ने खास तरीके से विश किया है. सुजैन ने एक अनसीन वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्टर अपने दोनों बेटों रेहान और रिदान के साथ दिख रहे है. वीडियो पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे है.
सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में ऋतिक रोशन अलग- अलग रूप में दिख रहे है. वीडियो को कई फोटोज को मिलाकर बनाया गया है. इसमें एक्टर अपने बेटों रेहान और रिदान के साथ डांस तो कभी समन्दर किनारे दिख रहे है. कभी अपने बेटों के साथ पोज दे रहे है तो तभी दोनों के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे है. इसके साथ कैप्शन में सुजैन ने लिखा, हैप्पी बर्थडे. आप एक अद्भुत पिता हैं .. रे और रिज बहुत भाग्यशाली हैं कि आप उनके पास है. आपके सभी सपने और इच्छाएं आज और हमेशा पूरी हो. साथ ही सुजैन ने उन्हें बेस्ट डैड बताया.
वीडियो में ऋतिक रोशन औऱ उनके बेटों के साथ अनमोल पलों को खूबसूरती से कैद किया गया है. अनसीन वीडियो पर फैंस रिएक्ट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ऋतिक रोशन आप एक अच्छे पिता है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, अरे कितने क्यूट लग रहे आप तीनों. एक और यूजर ने लिखा, जैसा बाप वैसे ही बेटे स्मार्ट. कई यूजर्स ने कमेंट में वॉर एक्टर को शुभकामनाएं दी.
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन औऱ सुजैन खान का तलाक 2014 में हो चुका है, लेकिन दोनों अभी भी एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते है. दोनों एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते. बता दें कि सुजैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है औऱ वो फिटनेस फ्रीक भी है. सुजैन इंस्टाग्राम पर अपने काम से जुड़े वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर करती है.
ऋतिक रोशन के फिल्मों की बात करें तो आज उनके बर्थडे पर फिल्म विक्रम वेधा का फर्स्ट लुक शेयर किया. इसमें एक्टर बिखरे हुए बाल, आंखों पर चश्मा, लंबी दाढ़ी, चेहरे पर खून दिखा. एक्टर इसमें काफी दमदार दिखे. फिल्म इसी साल 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी.