ऋतिक रौशन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी एक्टिंग के साथ डांसिंग स्किल्स के भी लोग दीवाने हैं. उन्होंने शानदार काम से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक अलग पहचान बनाई है. अब जल्द ही उनकी नई फिल्म फाइटर रिलीज होने वाली है, ऐसे में ये हैं उनके कैरियर की कुछ बेहतरीन फिल्में जिन्हे आप एंजॉय कर सकते हैं.
विक्रम वेधा
ऋतिक रौशन की फिल्म विक्रम वेधा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस थ्रिलर मूवी में सैफ अली खान और ऋतिक रौशन मुख्य भूमिका में मौजूद हैं. कहानी पुलिस अधिकारी विक्रम की जर्नी को दर्शाती है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
सुपर 30
2019 में आई विकास बहल की निर्देशित फिल्म सुपर 30 आनंद कुमार नाम के एक शिक्षक पर आधारित है, जो गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करते हैं. इसमें ऋतिक मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसे आप डिज्नी प्लस हाटस्टार पर देख सकते हैं.
काबिल
ऋतिक रौशन और यामी गौतम स्टारर काबिल, रोमांस और एक्शन से भरपूर फिल्म है. इसमें एक्टर एक अंधे व्यक्ति के रूप में नजर आते हैं और उनका अभिनय बेहतरीन है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
अग्निपथ
साल 2012 में आई करण मल्होत्रा की निर्देशित अग्निपथ आज तक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक है. इसमें ऋतिक रौशन के साथ प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त लीड रोल में मौजूद हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
जोधा अकबर
आशुतोष गोवारिकर की जोधा अकबर मुगल शासक अकबर और उनकी पत्नी जोधा बाई के जीवन पर आधारित एक बेहतरीन फिल्म थी. इसमें ऋतिक रौशन के साथ ऐश्वर्या राय लीड रोल में मौजूद हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
जोया अख्तर की निर्देशित फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा यंगस्टर्स के लिए एक बेहतरीन स्टोरी पेश करती है. इसमें ऋतिक रौशन के साथ फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ लीड रोल में शामिल हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
कृष
राकेश रौशन की कृष ऋतिक रौशन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस बेहतरीन साइंस फिक्शन में एक्टर के साथ प्रियंका चोपड़ा और लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा लीड रोल में शामिल हैं. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
कोई मिल गया
2003 में आई राकेश रौशन की कोई मिल गया एक बेहतरीन साइंस फिक्शन है जिसमें ऋतिक रौशन एक मंदबुद्धि लड़के के किरदार को निभा रहे हैं . इस फिल्म की अनोखी कहानी की वजह से इसे कई सारे अवार्ड्स हासिल हुए थे. इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे