बेटे रिदान के बर्थडे पर एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ दिखे ऋतिक रोशन, फैंस बोले- फैमिली हो तो ऐसी
ऋतिक रोशन और सुजैन खान को अलग हुए काफी समय हो गया है, लेकिन दोनों अपने बच्चों के लिए अक्सर साथ में हैंगआउट करते दिखते है. आज रिदान के बर्थडे पर ऋतिक और सुज़ैन ने साथ मिलकर वक्त बिताया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2022 8:13 PM
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Suzzane Khan) अपने दोनों बेटे रिदान और रेहान रोशन से बहुत प्यार करते है. आज रिदान अपना जन्मदिन मना रहे है. इस खास मौके पर ऋतिक अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए. सबने साथ मिलकर लंच किया और इस दौरान रेस्तरां से बाहर निकलते वक्त वो पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए.
ऋतिक रोशन का वीडियो
ऋतिक रोशन और सुजैन खान को अलग हुए काफी समय हो गया है, लेकिन दोनों अपने बच्चों के लिए अक्सर साथ में हैंगआउट करते दिखते है. आज रिदान के बर्थडे पर ऋतिक और सुज़ैन ने साथ मिलकर वक्त बिताया. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सुज़ैन ने व्हाइट टॉप औऱ ब्लू डेनिम जींस में काफी स्टनिंग लग रही है.
यूजर्स बोले- फैमिली हो तो ऐसी…
वीडियो में ऋतिक रोशन ब्लू जींस और ब्लू शर्ट में काफी स्मार्ट लग रहे है. इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘उनके बच्चे काफी हैंडसम लग रहे.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अपने पिता की तरह रिदान लगते है.’ एक ने लिखा, ‘फैमिली गोल्स.’ एक यूजर ने लिखा, ‘फैमिली हो तो ऐसी.’
वहीं, सुजैन ने अपने लाडले रिदान के लिए खास पोस्ट लिखा. सुजैन ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रिदान के कई तसवीरें है. बचपन की तसवीरों में वो काफी क्यूट लग रहे है. बता दें कि ऋतिक और सुजैन तलाक के बाद भी एक-दूसरे के दोस्त बने हुए है. दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर अक्सर कमेंट करते है.
बेटों के साथ घूमने गए थे एक्टर
वहीं, हाल ही में ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों रिदान और रेहान रोशन के साथ घूमने गए थे. इस दौरान उनकी एक तसवीर सामने आई थी, जिसे निर्माता रितेश सिधवानी ने पोस्ट किया था. इस तसवीर में रितेश और उनका परिवार भी था. एक्टर लॉस एंजेलिस में वेकेशन मना रहे थे. कई फैंस ने भी एक्टर के साथ तसवीरें शेयर की थी.