झारखंड: हिमाचल प्रदेश में बेचे गए 6 नाबालिग समेत 9 बच्चे कराए गए मुक्त, 4 मानव तस्करों के खिलाफ केस दर्ज

लातेहार पुलिस ने सकलदीप के बच्चे के अलावा अन्य आठ बच्चों को बरामद करने में सफलता पायी है. पुलिस ने सभी बच्चों को शिमला समेत अन्य राज्यों से बरामद कर उनके माता-पिता को सौंप दिया है. जिसमें छह नाबालिग समेत तीन बालिग हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 5:29 PM
an image

लातेहार. मानव तस्करी रोधी ईकाई (एएचटीयू) थाना लातेहार के द्वारा गारू थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हिमाचल प्रदेश में बेचे गये छह नाबालिग समेत नौ बच्चों को मानव तस्करों से मुक्त कराया है. मानव तस्करी में शामिल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें ठेकेदार इंद्रजीत सिंह उर्फ सुनील कुमार, कमलेश यादव व अनीता देवी ( कमारू, सतबरवा पलामू ) तथा संपतिया कुंवर (डबरी, गारू) शामिल हैं. ये जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेसवार्ता मे दी है.

पैसे का लालच देकर बेच दिया गया

लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि सकलदीप घांसी (चोरहा गारू) के द्वारा लातेहार एएचटीयू थाना मे आवेदन दिया गया था. जिसके आलोक में थाना कांड संख्या 2-2023 भादवि की धारा 370, 371, 34 व 14 बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि मानव तस्करों के द्वारा सकलदीप के बच्चे को बहला-फुसला कर हिमाचल प्रदेश ले जाकर बेच दिया गया था. श्री अंजन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा व जागरूकता के अभाव में अभिभावकों को कई तरह के सब्जबाग दिखाते हुए उन्हें रुपये का लालच देकर दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता है.

Also Read: झारखंड: पंकज मिश्रा से जुड़े अवैध खनन मामले की सीबीआई जांच की मांग पर हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश

माता-पिता को सौंपे गए बच्चे

लातेहार पुलिस ने सकलदीप के बच्चे के अलावा अन्य आठ बच्चों को बरामद करने में सफलता पायी है. पुलिस ने सभी बच्चों को शिमला समेत अन्य राज्यों से बरामद कर उनके माता-पिता को सौंप दिया है. जिसमें छह नाबालिग समेत तीन बालिग हैं. छापामारी अभियान में पुअनि एएचटीयू थाना प्रभारी सुमीत यादव, राहुल कुमार बरवाडीह, आरक्षी श्रीकांत दूबे तथा गोलक महतो समेत कई जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, आप भी नाम सुनकर चौंक उठेंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version