Natron Lake: दुनिया में एक ऐसी झील है जिसका पानी छूने से ही इंसान पत्थर बन जाता है. चलिए जानते हैं...
By Shweta Pandey | February 23, 2024 12:07 PM
Natron Lake: दुनिया में एक ऐसी झील है जिसका पानी छूने से ही इंसान पत्थर बन जाता है. जी हां आपने सही सुना. यह झील तंजानिया में है जिसे छूते ही इंसान हो या फिर कोई भी पक्षी सब पत्थर में तब्दील हो जाते हैं. चलिए जानते हैं…
अफ्रीकी देश के तंजानिया में स्थित नेट्रॉन झील के पानी को छूते ही इंसान हो या कोई पक्षी सब पत्थर बन जाते हैं. इसलिए इसे ममी के नाम से जाना जाता है. स्थानीय लोगों की माने तो नेट्रॉन झील का पानी श्रापित है. इसलिए जो भी इस पानी के संपर्क में आता है वो पत्थर का बन जाता है.
नेट्रॉन झील के पानी को लेकर वैज्ञानिकों का अपना अलग सुझाव है. वैज्ञानिकों कि माने तो इस झील का पानी एल्केलाइन है. इसमें सोडियम कार्बोनेट की मात्रा काफी अधिक है. इसलिए नेट्रॉन झील के पानी में कोई भी बॉडी संपर्क में आती है उसके ऊपर एक पपड़ी बन जाती है. यहीं कारण है कि जो भी लोग नेट्रॉन झील के पानी को छूते हैं वो पत्थर में बदल जाते हैं.
गौरतलब है कि नेट्रॉन झील के आसपास कई पक्षी-पशुओं की मूर्तियां आपको देखने को मिल जाएंगी. बताया जाता है कि ये कोई मूर्ति नहीं है बल्कि यहां आने वाले पक्षी-पशु पानी के संपर्क में आते ही पत्थर बन जाते हैं. इसलिए यहां लोग जाने से भी डरते हैं.