रामनवमी जुलूस पर लगी पाबंदियों को हटाने को लेकर अनशन पर बैठे आंदोलनकारी की तबीयत बिगड़ी

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग में रामनवमी पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया जायेगा. किसी भी तरह की बाधा हमें मंजूर नहीं है. डीजे पर पाबंदी, पारम्परिक हथियार के प्रदर्शन पर रोक नाजायज है. इस तुगलकी फरमान का विरोध किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 4:42 AM
feature

हजारीबाग जिले में पारंपरिक रामनवमी जुलूस पर लगे कई पाबंदियों को हटाने की मांग को लेकर चौथा दिन भी अनशन जारी रहा. रविवार को अनशन पर बैठे अजय कुमार सिंह, अमन कुमार और बप्पी करण के समर्थन में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और सदर विधायक मनीष जायसवाल अनशन स्थल पर पहुंचे.

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग में रामनवमी पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया जायेगा. किसी भी तरह की बाधा हमें मंजूर नहीं है. डीजे पर पाबंदी, पारम्परिक हथियार के प्रदर्शन पर रोक नाजायज है. इस तुगलकी फरमान का विरोध किया जायेगा.

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड सरकार हजारीबाग की रामनवमी को लेकर असंवेदनशील है. जिला प्रशासन भी राज्य सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है. हजारीबाग की पारंपरिक रामनवमी के वैभव को कम करने की कोशिश की जा रही है. हजारीबाग के लोग इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. अनशनकारी की तबीयत बिगड़ रही है, जो चिंता का विषय है.

चार दिन से अनशन पर बैठे अजय कुमार सिंह की तबियत बिगड़ गयी. चिकित्सकों के अनुसार उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर अनशन कर रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. चिकित्सकों द्वारा अजय कुमार सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश दिया गया है.

अनशन कर रहे लोगों ने अनशन स्थल पर ही इलाज कराने की मांग की. जिला प्रशासन ने शनिवार की रात आंदोलनकारियों से वार्ता की. इसमें सदर सीओ राजेश कुमार और एसडीओ शामिल थे. अनशनकारियों ने जिला प्रशासन की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण वार्ता विफल हो गयी.

हजारीबाग की रामनवमी जुलुस को लेकर हजारीबाग में धारा 144 के तहत जुलूस निकालने, डीजे पर पाबंदी और मंगला जुलूस निकालने के दौरान राम भक्तों पर किये गये मामला दर्ज को वापस लेने, अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक सहित कई मांग शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version